आरपीएफ के हत्थे चढ़ा मोबाइल चोर
मुजफ्फरपुर में रेलवे पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो मुजफ्फरपुर हावड़ा एक्सप्रेस की सामान्य बोगी से भाग रहा था। उसे यात्रियों ने मोबाइल चोरी करने के आरोप में पकड़ा। उसकी पहचान सिवान जिले के...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुजफ्फरपुर आरपीएफ प्रभारी मनीष कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने मंगलवार को रेलवे स्टेशन के अलावा ट्रेनों में जांच अभियान चलाया। इस दौरान मुजफ्फरपुर हावड़ा एक्सप्रेस (गाड़ी सं. 15272) की सामान्य बोगी से निकलकर भागते एक युवक को दबोचा गया। बाद में उसके स्वीकारोक्ति बयान पर गिरफ्तार कर जीआरपी को सौंप दिया गया। प्रभारी ने बताया कि युवक की पहचान सिवान जिले के बड़हरिया थाना के पुरैना गांव निवासी जाहिद हुसैन के रूप में हुई है। उसे ट्रेन के रूकने पर उस समय भागते हुए पकड़ा गया, जब यात्रियों ने मोबाइल चोर का शोर मचाया। पूछताछ के दौरान पहले तो उसने सुरक्षाबलों को बरगलाने का प्रयास किया, लेकिन तलाशी में उसके पास से करीब 50 हजार रुपये कीमत वाले दो स्मार्टफोन मिले।
बाद में सख्ती दिखाने पर उसने दोनों फोन को यात्रियों से चोरी किया हुआ बताया। जांच टीम में उनि सुष्मिता, आरक्षी रीतेश कुमार, आरक्षी लालबाबू खान एवं आरक्षी स्वेता लोधी शामिल थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।