सात दिन में नीरक्षीर तक वाटर लाइन डाल सड़क बनाएं
Kanpur News - सात दिन में नीरक्षीर तक वाटर लाइन डाल सड़क बनाएं सात दिन में नीरक्षीर तक वाटर लाइन डाल सड़क बनाएं

कानपुर। डबल पुलिया से गुटैया क्रॉसिंग तक डाली जा रही वाटर की वजह से खुदी सड़क, उड़ती धूल और लगने वाले जाम को लेकर इलाकाई लोगों ने विधायक सुरेंद्र मैथानी के आवास पर जाकर डेरा डाल दिया। जनता की समस्या सुनकर मैथानी मौके पर गए। ठेकेदार, अफसरों को बुला निरीक्षण किया। कहा कि सात दिन के भीतर नीरक्षीर तक वाटर लाइन डाल सड़क बना दें और आगे एक दिन में जितनी लाइन पड़े, उतनी सड़क दूसरे दिन बनाएं। मैथानी ने अभी भी 300 मीटर काम बाकी है। इस कार्य को भी समयावधि के भीतर पूरा करें। आसपास अस्पताल और कोचिंग बहुल इलाका होने से दिन भर दिक्कत रहती हैं।
एंबुलेंस भी कई बार जाम में फंसती है। यहां प्रेम सिंह, अनिरुद्ध सेंगर रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।