Woman Seriously Injured by Stray Cattle Attack in Railway Colony छुट्टा पशु के हमला में रेलकर्मी की पत्नी घायल, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsWoman Seriously Injured by Stray Cattle Attack in Railway Colony

छुट्टा पशु के हमला में रेलकर्मी की पत्नी घायल

Chandauli News - पीडीडीयू नगर, संवाददाता।छुट्टा पशु के हमला में रेलकर्मी की पत्नी घायल छुट्टा पशु के हमला में रेलकर्मी की पत्नी घायल छुट्टा पशु के हमला में रेलकर्मी की

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीWed, 7 May 2025 03:15 AM
share Share
Follow Us on
छुट्टा पशु के हमला में रेलकर्मी की पत्नी घायल

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू रेलवे कालोनी मानसनगर में मंगलवार की सुबह आठ बजे छुट्टा पशु के हमला में एक 55 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। आसपास के रेलकर्मी काफी प्रयास के बाद पशु भगाए। वहीं परिजन आनन-फानन में घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराए। रेलवे कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग विभाग में बीबी किस्कू सीनियर सेक्शन के पद पर कार्यरत है। वह परिवार सहित केंद्रीय विद्यालय के समीप मानसनगर कालोनी के क्वार्टर संख्या 1212 ए में रहते है। मंगलवार की सुबह रेलकर्मी की 55 वर्षीय पत्नी मीता किस्कू आवास के समीप खड़ी गाय को रोटी देने लगी। इसी दौरान गाय ने महिला पर हमला कर दी।

इस दौरान महिला शोर मचाती रही और गाय हमला करती रही। घटना की जानकारी होते ही आसपास के रेलकर्मी काफी प्रयास से गाय को भगाए। रेलकर्मियों का आरोप है कि कालोनी में छुट्टा पशुओं का आतंक बढ़ गया है। आएदिन रेलकर्मी या उनके परिजनों पर हमला कर घायल कर दे रहे हैं। विभागीय कर्मचारी छुट्टा पशुओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। रेलकर्मियों ने डीआरएम से मवेशियों को कालोनी से हटाये जाने की गुहार लगाई है। ताकि रेलकर्मी सुरक्षित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।