वक्फ संशोधन कानून के विरोध में एडीएम को सौंपा ज्ञापन
मुंगेर में 'वक्फ बचाओ, संविधान बचाओ' कॉन्फ्रेंस का शांतिपूर्ण समापन हुआ। इस दौरान केंद्र सरकार के वक्फ संशोधन कानून-2025 के विरोध में जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कानून को वापस लेने की...

मुंगेर, एक संवाददाता। टाउन हॉल, मुंगेर में अमीर-ए-शरीअत हजरत मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी (द.ब) की सरपरस्ती में आयोजित वक्फ बचाओ, संविधान बचाओ कॉन्फ्रेंस के शांतिपूर्ण समापन के बाद केंद्र सरकार के वक्फ संशोधन कानून- 2025 के विरोध में एक विस्तृत ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया। ज्ञापन में कानून को अविलंब वापस लेने की मांग की गई है। इस पर शहर की अनेक सम्मानित हस्तियों के हस्ताक्षर हैं। मुंगेर के एडीएम मनोज कुमार ने ज्ञापन प्राप्त कर कार्यक्रम के अनुशासित आयोजन की सराहना की। उन्होंने से बातचीत में कहा कि, सभा ने परिपक्व नागरिकता का उदाहरण प्रस्तुत किया गया है।
ज्ञात हो कि, हजारों की संख्या में विभिन्न वर्गों के लोगों ने सम्मेलन में भाग लेकर कानून के प्रति अपनी नाराज़गी और संवैधानिक चिंताओं को शांतिपूर्ण ढंग से व्यक्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।