चार गो तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Ghazipur News - गाजीपुर में कोतवाली पुलिस ने गो-तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 28.7 किलोग्राम गोमांस और गोवध में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए गए हैं। आरोपियों ने रात में...

गाजीपुर,संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने गो-तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मकान से चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में इरशाद कुरैशी, शाहिद कुरैशी, दिलशाद कुरैशी और इरफान कुरैशी शामिल हैं। इनके पास से 28.7 किलोग्राम गोमांस भी पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने मौके से गोवध में प्रयुक्त उपकरण लोहे की चापड़, दो चाकू, कुल्हाड़ी, लकड़ी का गुटका, चार बाट और एक तराजू भी बरामद किए हैं। कोतवाल दीन दयाल पांडेय ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे रात में गाय-बछड़ों को चुराकर लाते थे। गोवध के बाद मलबे को बोरी में भरकर पास के तालाब में फेंक देते थे।
गोमांस को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर बेच देते थे। इरशाद कुरैशी ने बताया कि वह बचा हुआ गोमांस मोटरसाइकिल पर प्लास्टिक के झोले में रखकर आस-पास के गांवों में घूम-घूमकर बेचता था। पुलिस ने आरोपियों के पास से बाइक भी बरामद किया है। आरोपियों पर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस की दबिश के दौरान तीन अन्य आरोपी दानिश कुरैशी, बब्लू कुरैशी और परवेज कुरैशी मौके से फरार हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।