Former IAS Officer Ram Kumar Sinha Addresses Land Acquisition and Job Delays in Pandwa रैयतों के साथ पूर्व आईएएस अधिकारी ने पंडवा अंचल में की चर्चा , Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsFormer IAS Officer Ram Kumar Sinha Addresses Land Acquisition and Job Delays in Pandwa

रैयतों के साथ पूर्व आईएएस अधिकारी ने पंडवा अंचल में की चर्चा

पूर्व आईएएस अधिकारी राम कुमार सिन्हा ने पंडवा अंचल कार्यालय में बैठक की। उन्होंने सीसीएल द्वारा 40 एकड़ जमीन के अधिग्रहण और 20 लोगों को नौकरी देने में हो रही देरी पर चर्चा की। उन्होंने रैयतों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूWed, 7 May 2025 03:15 AM
share Share
Follow Us on
रैयतों के साथ पूर्व आईएएस अधिकारी ने पंडवा अंचल में की चर्चा

पंडवा, प्रतिनिधि। पूर्व आईएएस अधिकारी राम कुमार सिन्हा ने बुधवार को पंडवा अंचल कार्यालय में एसी कुंदन कुमार, अंचल अधिकारी डॉ अमित कुमार झा एवं दर्जनों रैयतों के साथ बैठक कर कहा। छोटी-छोटी समस्याओं को क्लियर कर सकारात्मक सोच के साथ कार्य करें, रैयतों को अनावश्यक परेशान ना करें। पूर्व आईएएस अधिकारी राम कुमार सिन्हा ने सीसीएल राजहरा कोलियरी में 40 एकड़ जमीन लिए जाने के एवज में 20 लोगों को नौकरी देने में हो रही देरी एवं अड़चन की समस्या को निदान के लिए बैठक कर कहा। उन्होंने उपस्थित रैयतों और सीसीएल के पदाधिकारी के बीच कहा कि सकारात्मक सोच के साथ कार्य करने से समस्या का समाधान जल्द से जल्द हो जाता है।

सीसीएल जमीन लेकर उत्खनन कार्य करना चाहती है। इसके लिए रैयतों को नौकरी देने की प्रक्रिया की गई है। लेकिन कुछ कार्य पेपर एवं टेक्निकल कारण से नहीं हो पा रहा है जिसे सीसीएल के पदाधिकारी अंचल के साथ मिल बैठकर एक सप्ताह के अंदर समस्या का हल कर पेपर को आगे बढ़ाएं। आगे की कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि राजहरा कोलियरी से जल्द उत्खनन कार्य को लेकर सांसद और मंत्री भी हम लोगों से सवाल जवाब करते हैं। टेक्निकल समस्या को दूर करने के लिए मुझे यहां भेजा गया है। उन्होंने बताया कि जो भी समस्याये हैं उसे दूर कर एक सप्ताह के अंदर कागज को रांची भेजने का निर्देश दिया गया है, ताकि आगे की प्रक्रिया की जा सके। पलामू एसी कुंदन कुमार ने सीसीएल द्वारा लिये जाने वाले 40 एकड़ जमीन की मैप को बखूबी से जांच पंडवा अंचल अधिकारी डॉ अमित कुमार झा के साथ किये। उन्होंने कहा कि एक-एक बिंदु की जांच करते हुए आगे की कार्रवाई कर निष्पादन करने का निर्देश अंचल अधिकारी डॉ अमित कुमार झा को दिया गया है। बैठक में सीसीएल पदाधिकारी द्वारा नौकरी संबंधित 10 लोगों के आवेदन पर विचार करते हुए जो भी त्रुटि हुई उसे दूर करने का निर्देश पूर्व आईएएस अधिकारी राम कुमार सिन्हा ने दिया है। उन्होंने कहा कि लोगों को विवाद में फंसने से क्या लाभ है। सोच रखिए कि लोगों को नौकरी देना है। कोई भी कार्य तभी संभव हो पायेगा, जब रेवेन्यू रिकॉर्ड सपोर्ट करेगा अन्यथा कोई नहीं कर पायेगा। उन्होंने रैयतों को इस सकारात्मक पहल करने की भी बात कही है। फोटो -सीसीएल का मैप देखते पूर्व आईएएस राम कुमार सिन्हा व अन्य।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।