नौ ब्लाक के 25 सौ हेक्टेअर में करायी जाएगी प्राकृतिक खेती
Ghazipur News - गाजीपुर में डीएम अविनाश कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। इसमें प्राकृतिक खेती के लिए 25 सौ हेक्टेअर क्षेत्रफल की चर्चा की गई। इच्छुक किसानों को प्रति एकड 4000 रूपये प्रोत्साहन दिया जाएगा। रासायनिक...

गाजीपुर, संवाददाता। विकास भवन सभागार में डीएम अविनाश कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी। इसमें नौ विकासखंडों में 25 सौ हेक्टेअर क्षेत्रफल में प्राकृतिक खेती कराये जाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी। इसके लिए इच्छुक किसानों का चयन कर प्राकृतिक खेती करायी जाएगी। कृषि उपनिदेशक अतींद्र सिंह ने बताया कि किसानों को प्राकृतिक खेती करने के लिए प्रति एकड 4000 रूपया प्रोत्साहन के रूप में दी जायेगी। किसानों को रासायनिक उर्वरको के स्थान पर रसायनमुक्त खाद के प्रयोग को बढावा दिया जायेगा। इसके लिए 100 कृषि सखियो का प्रशिक्षण भी कृषि विज्ञान केन्द्र पर कराया जा चुका है।
इस योजना में 6250 इच्छुक एवं उत्साहित किसानों को शामिल किया जाएगा। प्राकृतिक खेती मे ग्राम संगठन, एफपीओ को भी सम्मिलित किया जायेगा। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, मुख्य पशु चिकित्सधिकारी डा. सुनील कुमार पाण्डेय, कृषि वैज्ञानिक डा. एसके सिह, डा. जेपी सिहं, भूमि संरक्षण अधिकारी राघवेन्द्र नाथ पाण्डेय सहित अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।