health and beauty reasons why you should keep snake plant at home for home decoration 'एयर प्यूरीफायर' से कम नहीं स्नेक प्लांट, घर पर लगाने से मिलते हैं 5 गजब के फायदे
Hindi Newsफोटोलाइफस्टाइल'एयर प्यूरीफायर' से कम नहीं स्नेक प्लांट, घर पर लगाने से मिलते हैं 5 गजब के फायदे

'एयर प्यूरीफायर' से कम नहीं स्नेक प्लांट, घर पर लगाने से मिलते हैं 5 गजब के फायदे

Health Benefits Of Snake Plant: स्नेक प्लांट को संसेविया ट्रिफसिआटा के नाम से भी जाना जाता है। यह पौधा हवा को शुद्ध करके घर में पॉज‍िट‍िव‍िटी बढ़ाता है। आइए जानते हैं घर पर स्नेक प्लांट लगाने से क्या-क्या फायदे मिलते हैं।

Manju MamgainTue, 6 May 2025 07:37 PM
1/7

सेहत के लिए स्नेक प्लांट के फायदे

घर की बालकनी की खूबसूरती निखारने में वहां रखें पेड़-पौधों का बहुत बड़ा हाथ होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कई पेड़-पौधे घर की सजावट करके ना सिर्फ खूबसूरती बिखेरते हैं बल्कि आपकी मानसिक और शारीरिक सेहत को भी दुरुस्त रखने की जिम्मेदारी लेते हैं। जी हां, ऐसा ही एक पौधा है स्नेक प्लांट। स्नेक प्लांट को संसेविया ट्रिफसिआटा के नाम से भी जाना जाता है। यह पौधा हवा को शुद्ध करके घर में पॉज‍िट‍िव‍िटी बढ़ाता है। आइए जानते हैं घर पर स्नेक प्लांट लगाने से क्या-क्या फायदे मिलते हैं। Pic Credit: Freepik

2/7

ऑक्सीजन

ज्यादातर पौधे दिन में ऑक्सीजन और रात को कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ते हैं। लेकिन स्नेक प्लांट रात और दिन, दोनों समय ऑक्सीजन देता है। रात को जब घर के खिड़की-दरवाजे बंद होते हैं तो यह पौधा घर के अंदर की हवा को शुद्ध करता है। आप इसे अपने बेडरूम में जगह देकर फ्रेशनेस फील कर सकते हैं। Pic Credit: Freepik

3/7

अच्छी नींद

स्नेक प्लांट रात में ऑक्सीजन छोड़ता है, जिससे व्यक्ति को गहरी नींद लेने में मदद मिलती हैं। यह अनिद्रा की समस्या को कम करने में मदद करता है। Pic Credit: shutterstock

4/7

सिरदर्द और थकान में कमी

हवा में टॉक्सिन्स की कमी होने पर ऑक्सीजन का स्तर बढ़ता है, जो सिरदर्द, थकान और एकाग्रता की कमी जैसी समस्याओं को कम करने में मदद करता है।

5/7

आंखों की सेहत

शुद्ध हवा और कम धूल के कारण आंखों में जलन और सूखापन कम होता है, जिससे आंखों का स्वास्थ्य बेहतर बना रहता है।

6/7

ग्लोइंग स्किन

शुद्ध हवा में रहने से त्वचा पर धूल और प्रदूषण का प्रभाव कम होता है, जिससे त्वचा स्वस्थ और चमकदार बनी रहती है। Pic Credit: shutterstock

7/7

एलर्जी में राहत

हवा साफ करके स्नेक प्लांट धूल और एलर्जी के कारणों को कम करता है, जिससे अस्थमा और एलर्जी के लक्षणों में कमी आती है। Pic Credit: shutterstock