कांवर के किसानों की समस्याओं का समाधान जल्द करे सरकार: कन्हैया
मंझौल में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने वन विभाग द्वारा कांवर किसानों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ दिल्ली में मंत्री भूपेंद्र यादव को ज्ञापन सौंपा। छात्र नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि सरकार की गलत...

मंझौल, एक संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंझौल नगर इकाई के प्रतिनिधि द्वारा सोमवार की शाम में वन विभाग के द्वारा कांवर किसानों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ दिल्ली पहुंचकर भारत सरकार के वन एवं पर्यावरण विभाग के मंत्री भूपेंद्र यादव को समस्याओं के जल्द समाधान हेतु ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर छात्र नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि किसानों पर हो रहे अत्याचार को विद्यार्थी परिषद कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। भारत कृषि प्रधान देश है। भारत सरकार किसानों को समृद्ध बनाने के लिए विभिन्न तरह की योजनाएं चला रही है। मगर, सरकार की गलत नीतियों की वजह से मंझौल अनुमंडल के विभिन्न गाँव-पंचायतों के सैकड़ों किसानों की जमीन की खरीद-बिक्री लगभग डेढ़ दशक से बंद है।
अभी तक इस समस्या के समाधान के लिए सरकार के द्वारा निष्कर्ष नहीं निकाला गया है। पर्यावरण वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा किसान की निजी जमीन पर जबरदस्ती पेड़-पौधा लगाकर परेशान किया जा रहा है, यह निंदनीय है। अगर कांवर के किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो विद्यार्थी परिषद परिवार किसानों के साथ कदम-से-कदम मिलाकर सड़क-से-सदन तक आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए लड़ने के लिए विवश होगा। मौके पर अमन कुमार, आशीष कुमार, मुकेश कुमार मणि आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।