Uttar Pradesh Primary Teacher Union Elections Held in Ganjdandwara Block प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक के पदों पर हुआ चुनावी मुकाबला, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsUttar Pradesh Primary Teacher Union Elections Held in Ganjdandwara Block

प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक के पदों पर हुआ चुनावी मुकाबला

Agra News - उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक गंजडुंडवारा का निर्वाचन मंगलवार को हुआ। 400 शिक्षकों में से 320 ने मतदान किया। राकेश राजपूत ने ब्लाक अध्यक्ष पद पर 292 मत प्राप्त कर विजय हासिल की। पवनेश कुमार...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराTue, 6 May 2025 07:37 PM
share Share
Follow Us on
प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक के पदों पर हुआ चुनावी मुकाबला

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक गंजडुंडवारा का ब्लॉक स्तरीय निर्वाचन मंगलवार को बीरआसी गनेशपुर पर हुआ। जिला पर्यवेक्षक की उपस्थिति में मतदान की प्रक्रिया से चुनाव कराया गया। मतगणना कर पदाधिकारियों की घोषणा की गई। विजयी पदाधिकारियों को फूल माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया गया। ब्लाक संसाधन केंद्र गनेशपुर गंजडुंडवारा पर जनपदीय निर्वाचन पर्यवेक्षक जिला महामंत्री मुनेश राजपूत, जिला उपाध्यक्ष अंकित पुंढीर की उपस्थिति में चुनाव हुआ। चुनाव में विकास खंड गंजडुंडवारा के कुल 400 शिक्षकों के सापेक्ष 320 ने मतदान में भाग लिया। ब्लाक अध्यक्ष पद पर राकेश राजपूत 292 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अलकेश कुमार से 272 मतों से ऐतिहासिक विजय प्राप्त की।

जबकि 8 मत निरस्त किए गए। ब्लाक मंत्री पद पर पवनेश कुमार को 161 और उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी दीपक शर्मा को 149 मत प्राप्त हुए। 10 मत निरस्त किए गए। जिलाध्यक्ष शुभनेश यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलीप यादव ने विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। रवेंद्र कुमार, खालिद अनवर, राजकुमार यादव, सुनील सिंह, नरेंद्र कुमार, राकेश कुमार, हेमेंद्र उपाध्याय, ओमप्रकाश गुप्ता, जितेन्द्र सिंह, संजय यादव, उपेन्द्र, अंजू चतुर्वेदी, रामा देवी, महेश गौतम, सरिता सागर, नीरेंद्र सिंह, मुहम्मद राशिद, जयवीर सिंह, संजय, मनीष चौहान मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।