Bihar s Livelihood Sisters Initiative Launches Canteens to Empower Women बिहार के सभी प्रखंडों में खुलेगा जीविका दीदी का कैंटीन: मंत्री, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsBihar s Livelihood Sisters Initiative Launches Canteens to Empower Women

बिहार के सभी प्रखंडों में खुलेगा जीविका दीदी का कैंटीन: मंत्री

प्रादेशिक:::::::::वर में सीढ़ी घाट के उद्घाटन के मौके पर कहीं। मंत्री ने जीविका दीदी के संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आधी आबादी सशक्त होगी तभी विकास की गति तेज होगी। उन्होंने कहा कि बिहार...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 6 May 2025 07:37 PM
share Share
Follow Us on
बिहार के सभी प्रखंडों में खुलेगा जीविका दीदी का कैंटीन: मंत्री

सिमरिया धाम, एक संवाददाता। बिहार के सभी प्रखंडों में जीविका दीदी का कैंटीन खुलेगा। इसकी शुरुआत आज बरौनी प्रखंड से होगी। ये बातें मंगलवार को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पपरौर में आयोजित अमृत सरोवर में सीढ़ी घाट के उद्घाटन के मौके पर कहीं। मंत्री ने जीविका दीदी के संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आधी आबादी सशक्त होगी तभी विकास की गति तेज होगी। उन्होंने कहा कि बिहार के एक-एक महिला को स्वयं सहायता समूह से जोड़कर रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं महिला संवाद के दौरान जीविका दीदी चंदा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी समेत अन्य महिलाओं ने कहा कि पहले हमलोगों के घर की आर्थिक स्थिति काफी खराब थी लेकिन अब हम लोग जीविका से जुड़कर अपने बलबूते परवरिश कर रहे हैं।

कहा कि पहले महिलाओं को घर से बाहर नहीं निकलने दिया जाता था लेकिन आज जीविका से जुड़कर लाखों महिलाएं जीविकोपार्जन कर रही हैं। इस दौरान जीविका दीदी के द्वारा किये गए कार्यों की जानकारी प्रोजेक्टटर के माध्यम से विस्तार से दी गई। इसके पूर्व मंत्री श्रवण कुमार ने रनिंग ट्रैक, बास्केटबॉल कोट व बैडमिंटन कोट के उद्घाटन के साथ पौधरोपण भी किया। मंत्री श्री कुमार ने बरौनी ब्लॉक परिसर में जीविका दीदी के कैंटीन का उद्घाटन भी किया। इस दौरान डीडीसी सोमेश बहादुर माथुर, बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष रूदल राय समेत संबंधित कई अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे। मंत्री ने जीविका दीदी के द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया तथा जीविका दीदी के द्वारा तैयार किये गए सामान के बारे में जीविका दीदी से जानकारी ली। मुखिया प्रतिनिधि अरविंद राय ने बताया कि नौ लाख 99 हजार की लागत से खेल मैदान तथा मनरेगा से नौ-नौ लाख की लागत से बने अमृत सरोवर में सीढ़ी घाट का उद्घाटन किया गया। मौके पर पपरौर मुखिया संजू कुमारी, बीहट नगर परिषद की मुख्य पार्षद बबीता देवी, पूर्व मुखिया अरविंद राय, उपाध्यक्ष नंदलाल राय, उपमुखिया अरविंद पासवान, चमथा मुखिया बच्चा बाबू, रानी-तीन पंचायत के मुखिया अमरजीत राय समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।