मॉक ड्रिल में युवा-विद्यार्थी करें सहभागिता
Gorakhpur News - गोरखपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा, जिसमें सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल में युवाओं की सक्रियता को प्रोत्साहित करने का आग्रह किया गया। मयंक राय ने कहा कि भारत...

गोरखपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रांत मंत्री मयंक राय के नेतृत्व में मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु वर्मा को ‘सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल में अभाविप कार्यकर्ताओं की सहभागिता व युवाओं को प्रेरित करने के प्रयास में सहयोग के लिए ज्ञापन सौंपा। मयंक राय ने कहा कि वर्तमान का भारत आतंकी घटनाओं का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है। देश के प्रत्येक नागरिक को अपनी भूमिका के प्रति सजग रहना होगा। अभाविप प्रान्त के विद्यार्थियों, युवाओं और शैक्षणिक संस्थानों से आह्वान करती है कि वे इस ‘मॉक ड्रिल में पूरी सक्रियता से भाग लें। प्रशिक्षण को गंभीरता से लें, और एक सजग, अनुशासित एवं सुरक्षित भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।
इस मौके पर विभाग संगठन मंत्री राजवर्धन, सौम्या गुप्ता व शुभम आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।