रास्ता रोके जाने से नाराज लोगों ने शुरू की भूख हड़ताल
फोटो नं. 11, तेघड़ा अनुमंडल कार्यालय के समीप अनशन पर बैठे फुलवड़िया के दर्जनों महादिलत परिवार के लोग व अन्य।

तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। पांच सूत्री मांगों को लेकर महादलित परिवार अनुमंडल कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन शुरू कर दिया है। मंगलवार को नगर परिषद क्षेत्र बरौनी के फुलवड़िया स्थित वार्ड 7 में तीन दर्जन महादलित और अल्पसंख्यक लोगों के लिए आने-जाने का रास्ता नहीं होने का आरोप लगाते हुए आमरण अनशन प्रारंभ किया गया है। अनशन पर बैठे लोगों ने बताया कि अर्जुन रजक, कारी रजक, मुन्ना रजक सहित कई परिवारों का रास्ता बंद कर दिया गया। इसी तरह कई अन्य ग्रामीणों द्वारा आम रास्ते पर पेड़ लगाकर, सेंटिंग का सामान रखकर तथ अन्य विभिन्न प्रकार के सामान रखकर रास्ते को बंद कर दिया गया है।
इससे कई महादलित परिवारों को आवाजाही में घोर परेशानी हो रही है। अनशन पर बैठे ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में एसडीएम सहित कई अधिकारियों को सूचना दी गई थी कि अगर समस्या का निदान नहीं निकाला गया तो वे लोग अनुमंडल कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन करने को बाध्य होंगे। इसी कड़ी में मंगलवार को दर्जनों महादलित पर कार्यालय के मुख्य द्वार पर भूखे प्यासे बैठ गए हैं। आमरण अनशन को अपना समर्थन देते हुए योगाचार्य गुड़ाकेश कुमार ने बताया कि कई बार सभी अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं होने के बाद यह कदम उठाया गया है। गरीब रजक, अर्जुन रजक, रामजी साह, मुन्ना रजक, मो याक़ूब, जितेन्द्र साह, सुमित कुमार, सूरज कुमार, गौरव कुमार, जितेन्द्र लोला रजक, मो सोनू, सुमित कुमार, मंजेश कुमार, प्रीति कुमारी, आशा कुमारी, नीलम देवी, जहीना खातून, रानी देवी, अंजू शर्मा, संजू गुप्ता, रंजना देवी, अनिता देवी समेत करीब 50 लोग आमरण अनशन पर डटे हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।