पुरूष वर्ग में ओडिसा ने बंगाल को हराया
तेघड़ा, निज प्रतिनिधि।... प्रदर्शन करते हुए पहले हाफ में एक गोल दाग कर बंगाल पर दबाव बना लिया। पहले हाफ में 36वें मिनट में किशन बे

तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। बरौनी खेलगांव में चल रहे खेलो इंडिया के दूसरे दिन के खेल में पुरूष वर्ग का पहला मैच ओडिसा और वेस्ट बंगाल की टीम के साथ खेला गया। मैच में ओडिसा ने जीत दर्ज करते हुए अगले राउंड में पहुंची। रोमांचक मुकाबले में ओडिसा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले हाफ में एक गोल दाग कर बंगाल पर दबाव बना लिया। पहले हाफ में 36वें मिनट में किशन बेहेराने शानदार गोल कर बंगाल पर 1-0 की बढ़त बनाई। इसके बाद बंगाल के खिलाड़ियों ने थोड़ा आक्रामक खेल का प्रदर्शन जरूर किया। लेकिन गोल दागने में कामयाब नहीं हुए।
बंगाल की ओर से सुजॉय पॉल, समीर बाल्मिकी, तुषार घोष आदि द्वारा कई प्रयास किए गए। लेकिन ओडिसा के मजबूत डिफेंडर दीवार बनकर खड़े रहे। दूसरे हाफ में भी ओडिसा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कई बार शानदार मूव बनाया। लेकिन खेल के 53वें मिनट में आकाश साहु ने गेंद को गोल पोस्ट पर पहुंचाया और जगबंधु संत ने चतुराई भरा शॉट मारकर गोल कर दिया। इसत रह ओडिसा को जीत मिल गई। बंगाल को कई बार मिला येलो कार्ड बंगाल के खिलाड़ियों द्वारा आक्रामक खेल के कारण कई बार अंपायरों द्वारा पीला कार्ड दिखाते हुए चेतावनी दी गई। बंगाल पर ओडिसा पूरे मैच में हावी रहा। इससे बंगाल के खिलाड़ियों द्वारा कभी कभी खेल नियम के विपरीत शॉर्ट मारने पर हिदायतें दी गई। मैच देखने रतन सिंह सहित कई महत्वपूर्ण लोग खेलगांव पहुंचे। एसडीएम राकेश कुमार, बीडीओ राकेश कुमार, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ रामकृष्ण लगातार मैच के आयोजन में किसी प्रकार की गड़बड़ी को लेकर पूरी तरह सर्तक थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।