नेपाल सीमा पर 50 हजार रुपये जब्त किए
बनबसा। बनबसा पुलिस ने निर्धारित सीमा से अधिक धनराशि ले जा रहे व्यक्ति के खिलाफ कार्रनेपाल सीमा पर 50 हजार रुपये जब्त किएनेपाल सीमा पर 50 हजार रुपये जब

बनबसा पुलिस ने निर्धारित सीमा से अधिक धनराशि ले जा रहे व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने बरामद की गई 50 हजार रुपये की धनराशि जब्त कर कस्टम को सौंपी। एसपी अजय गणपति के निर्देश पर मंगलवार को थानाध्यक्ष सुरेंद्र कोरंगा के नेतृत्व में पुलिस टीम शारदा बैराज चौकी पर चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान पुलिस ने नेपाल जा रहे वीरेंद्र कुमार निवासी अहरो, रामपुर उप्र की तलाशी ली। तलाशी में वीरेंद्र के पास 50 हजार रुपये बरामद किए गए। वीरेंद्र धनराशि को लेकर दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। जिसके बाद पुलिस ने बरामद धनराशि कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दी।
पुलिस टीम में शारदा बैराज चौकी प्रभारी एसआई अरविंद कुमार, हेड कांस्टेबल एजाज अहमद, विजय सिंह राणा, दिनेश प्रसाद आदि मौजूद रहे। ----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।