Ravi Ujjwal Kushwaha Advocates Change in Voting Mindset During Public Engagement Tour जन प्रतिनिधियों से फंड का हिसाब ले जनता-रिव उज्जवल, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsRavi Ujjwal Kushwaha Advocates Change in Voting Mindset During Public Engagement Tour

जन प्रतिनिधियों से फंड का हिसाब ले जनता-रिव उज्जवल

फोटो-डुमरांव, निज संवाददाता। जदयू के पूर्व विधान सभा प्रभारी रवि उज्जवल कुशवाहा के दूसरे चरण का जनता एग्रीमेंट पद यात्रा के दूसरे दिन नावानगर प्रखंड क्षेत्र के आथर पंचायत, नावानगर, भदार व बेलहरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरTue, 6 May 2025 08:13 PM
share Share
Follow Us on
जन प्रतिनिधियों से फंड का हिसाब ले जनता-रिव उज्जवल

फोटो- डुमरांव, निज संवाददाता। जदयू के पूर्व विधान सभा प्रभारी रवि उज्जवल कुशवाहा के दूसरे चरण का जनता एग्रीमेंट पद यात्रा के दूसरे दिन नावानगर प्रखंड क्षेत्र के आथर पंचायत, नावानगर, भदार व बेलहरी पंचायता का भ्रमण किया गया। इस दौरान इन्होंने सभी वर्ग के लोगों से मिले और उनकी समस्या को सुना और जाना। फिर उन्होंने उनसे कहा की डुमरांव विधान सभा की जनता से निवेदन करने आया हूं कि पहले उनमें वोट देने की सोंच बदले। उनका सोंच बदलते ही भ्रष्ट नेता खुद ब खुद सुधर जाएंगे। नेता से जनता सवाल पुछे की उनके विकास के लिये आये फंड हिसाब ले, यह उनके अधिकार क्षेत्र में है।

फिर उनसे एग्रीमेंट स्टाम्प पेपर करवाए, तब वोट देने की सोंच रखें। उन्होंने कहा कि 1945 में जपान के हिरोशिमा में परमाणु बम गिरा था उसके बावजूद वह कहां है और हम कहां है, ऐसी आपको सोंच रखनी होगी। हम आज सड़क, नाली और जाति-पॉति में उलझे हुए हैं, यह चिंतन करने का विषय है। उन्होंने कहा की आप काम की जनप्रतिनिधि से गारंटी मांगें, इससे हमेशा नई सोंच और नई तरीका आता है। इसबार आप डुमरांव विधान सभा से नई राजनीतिक के बदलाव की शुरूआत किजिये इसका संदेश पूरे प्रदेश ही नहीं देश में जाएगा। मौके पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो. मेराज, नावानगर के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सरदार कुशवाहा, डुमरांव प्रखंड के पूर्व अध्यक्ष बिरेन्द्र कुशवाहा, मिथलेश कुशवाहा, गुरूदेव सिंह, प्रेम सिंह, जीतन सिंह, राजन कुशवाहा, वीरवल कुशवाहा, कमल सिंह, अक्षय लाल, जगजीवन राम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।