Champaavat District Lacks Civil Defense Committee ADM Highlights Role of Disaster Friends and Village Guards तत्काल मदद के लिए की है आपदा मित्र की तैनाती, Champawat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsChampaavat District Lacks Civil Defense Committee ADM Highlights Role of Disaster Friends and Village Guards

तत्काल मदद के लिए की है आपदा मित्र की तैनाती

चम्पावत जिले में सिविल डिफेंस कमेटी नहीं है। एडीएम जयवर्धन शर्मा के अनुसार, आपदा मित्र, ग्राम प्रहरी, पीआरडी और होमगार्ड जैसे लोग सिविल डिफेंस का कार्य करते हैं। इनका मुख्य कार्य आपदा की सूचना देना और...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतTue, 6 May 2025 08:16 PM
share Share
Follow Us on
तत्काल मदद के लिए की है आपदा मित्र की तैनाती

चम्पावत जिले में सिविल डिफेंस कमेटी नहीं है। लेकिन आपदा मित्र, ग्राम प्रहरी, पीआरडी और होमगार्ड समेत अन्य लोग सिविल डिफेंस के रूप में काम करते हैं। इनका काम किसी भी तरह की आपदा की प्रथम सूचना देना है। ये कहना है चम्पावत के एडीएम जयवर्धन शर्मा का। चम्पावत के एडीएम जयवर्धन शर्मा ने बताया कि सिविल डिफेंस कमेटी अलग से विभाग होता है। चम्पावत में सिविल डिफेंस कमेटी नहीं है। अलबत्ता आपदा मित्र, ग्राम प्रहरी, पीआरडी, एनसीसी, स्काउट आदि सिविल डिफेंस के रूप में काम करते हैं। साथ ही वनाग्नि आदि पर रोकथाम के लिए फॉयर वाचर की तैनाती सिविल डिफेंस के रूप में की जाती है।

बताया कि ग्राम प्रहरी सिविल डिफेंस की महत्वपूर्ण कमी है। इनका काम किसी भी तरह की सूचना की जानकारी तत्काल प्रशासन को देना है। ताकि प्रभावित क्षेत्र में मदद के लिए आपदा और बचाव टीम को तत्काल रवाना किया जा सके। बताया कि इसी कड़ी में जिले में आपदा मित्रों की भी तैनाती की गई है। इन आपदा मित्रों को प्राथमिक उपचार के साथ ही राहत और बचाव कार्य का प्रशिक्षण भी दिया गया है। ----

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।