अभ्यर्थियों पर झूठी सहानुभूति न दिखाएं तेजस्वी : प्रभाकर
भाजपा के प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने तेजस्वी यादव के आरोपों का जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि शिक्षक अभ्यर्थियों की मांग सरकार के ध्यान में है और तेजस्वी यादव को राजनीतिक रोटियां सेंकने की कोशिश...

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने सोशल मीडिया ‘एक्स पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के पोस्ट पर पलटवार किया है। उन्होंने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि शिक्षक अभ्यर्थियों की मांग सरकार के संज्ञान में है। तेजस्वी यादव जैसे नेता हर चीज में अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने की कोशिश करते हैं। तेजस्वी यादव शिक्षक अभ्यर्थियों पर झूठी सहानुभूति न दिखाएं। वे अपने पिता से पूछें कि उनके समय में शिक्षकों की क्या स्थिति थी, उन्होंने कितने शिक्षकों की बहाली की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि राजद शासन में नौकरियों की बोली लगती थी, मेधावी छात्र धूल फांकते थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।