Madhubani Police Chief Suspended for Drug Trafficking Dealings तस्कर से डील करने में हरलाखी थानाध्यक्ष निलंबित, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsMadhubani Police Chief Suspended for Drug Trafficking Dealings

तस्कर से डील करने में हरलाखी थानाध्यक्ष निलंबित

मधुबनी, विधि संवाददाता नशीली दवाओं की तस्करी में शामिल तस्करों से डील करने के

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीTue, 6 May 2025 08:36 PM
share Share
Follow Us on
तस्कर से डील करने में हरलाखी थानाध्यक्ष निलंबित

मधुबनी। नशीली दवाओं की तस्करी में शामिल तस्करों से डील करने के आरोप में हरलाखी थानाध्यक्ष जितेन्द्र सहनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। एसपी योगेन्द्र कुमार ने मंगलवार को थानाध्यक्ष को निलंबित करते हुए उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू करने का आदेश दिया है। बेनीपट्टी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निशिकांत भारती की जांच रिपोर्ट पर एसपी ने यह कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार, 30 अप्रैल 2025 को पिपरौन गांव में राहुल सिंह की दुकान में छापेमारी कर पुलिस ने 15 बोतल प्रतिबंधित सिरप, 120 टैबलेट और 24 कैप्सूल जब्त किया था। इस दौरान तस्कर वहां से भाग निकला।

इस मामले में हरलाखी थाने में राहुल सिंह और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तारी से बचाने व केस की जांच में मदद करने को लेकर हरलाखी थानेदार तस्कर से डील कर रहा था। एसपी को जब इसकी जानकारी दी गई तो उन्होंने बेनीपट्टी डीएसपी को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा। डीएसपी की जांच में थानाध्यक्ष व अभियुक्त के बीच अनुचित बातचीत का पुख्ता सबूत मिला। इसकी चर्चा रिपोर्ट में की गई है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेनीपट्टी की जांच रिपोर्ट में थानाध्यक्ष जितेन्द्र सहनी व हरलाखी थाने में दर्ज कांड संख्या 106/25 के अभियुक्त के बीच अनुचित बातचीत का जिक्र किया गया है। थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया है। योगेन्द्र कुमार, एसपी मधुबनी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।