Bihar Assembly Elections Arms Verification Begins on May 10 विधानसभा चुनाव को लेकर आर्म्स का सत्यापन 10 से, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsBihar Assembly Elections Arms Verification Begins on May 10

विधानसभा चुनाव को लेकर आर्म्स का सत्यापन 10 से

बेतिया में बिहार विधानसभा चुनाव से पहले 10 मई से आर्म्स का सत्यापन शुरू होगा। डीएम दिनेश कुमार राय ने आदेश जारी किया है कि आर्म्स लाइसेंस धारकों को अपने शस्त्रों का भौतिक सत्यापन थानों में कराना होगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाWed, 7 May 2025 12:14 AM
share Share
Follow Us on
विधानसभा चुनाव को लेकर आर्म्स का सत्यापन 10 से

बेतिया, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । इस वर्ष होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जिले के आर्म्स का सत्यापन 10 मई से शुरू होगा। डीएम दिनेश कुमार राय ने इसको के आदेश जारी कर दिए हैं। जारी आदेश के मुताबिक आर्म्स लाइसेंस धारियों को अपने शस्त्रों का भौतिक सत्यापन थानों में जाकर कराना होगा। इसके लिए 10 मई से 31 मई तक की तिथि निर्धारित की गयी है। डीएम श्री राय ने बताया है कि इसी अवधि के दौरान शस्त्रों का भौतिक सत्यापन किया जायेगा। आसन्न चुनाव को ध्यान में रखते हुए, सभी शस्त्र अनुज्ञप्ति धारकों को सत्यापन के लिए उपस्थित होने की आवश्यकता होगी।

डीएम ने बताया कि थानावार सत्यापन के लिए दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी कर दी है। शस्त्र अनुज्ञप्ति धारकों को सत्यापन के लिए अपने शस्त्रों के साथ निर्धारित स्थान पर उपस्थित होना होगा। जिलाधिकारी ने सभी दंडाधिकारियों को संबंधित थानों में निर्धारित अवधि में उपस्थित होकर शस्त्रों का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।