20 पुड़िया गांजा के साथ धंधेबाज धराया, भेजा गया जेल
मुजफ्फरपुर में एक होटल में गांजा की खरीद-बिक्री का खुलासा हुआ। पुलिस ने 20 पुड़िया गांजा बरामद कर धंधेबाज सुबोध कुमार को गिरफ्तार किया। उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। जांच के दौरान अन्य तीन...

मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि शहर के बनारस बैंक चौक नाला रोड स्थित एक होटल में गांजा की खरीद-बिक्री का सोमवार की रात नगर थाने की पुलिस ने खुलासा किया है। छापेमारी में धंधेबाज सुबोध कुमार पकड़ा गया। तलाशी में होटल से 20 पुड़िया गांजा बरामद की गई। धंधेबाज वैशाली के महनार टोरा चौरी गांव का रहने वाला है। मामले में पुलिस के बयान पर नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई। पूछताछ के बाद मंगलवार को उसे कोर्ट में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया। एफआईआर में बताया गया है कि दारोगा कमेश्वरजी प्रसाद सरैयागंज इलाके में गश्ती पर थे। इसी बीच सुबोध कुमार के होटल में गांजा की खरीद-बिक्री की जानकारी मिल।
पुलिस ने होटल में छापेमारी की तो सब्जी के कैरेट में छिपाकर रखा 20 पुड़िया गांजा मिला। इधर, नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया कि सुबोध से पूछताछ में तीन अन्य धंधेबाजों का नाम सामने आया है। उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।