कांग्रेस अध्यक्ष की टिप्पणी गैरजिम्मेदाराना: भाजपा
भाजपा ने मल्लिकार्जुन खरगे की आलोचना की है, जिन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पहलगाम हमले से पहले खुफिया जानकारी के कारण अपनी जम्मू-कश्मीर यात्रा रद्द की। भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने इसे...

नई दिल्ली, एजेंसी। भाजपा ने पहलगाम हमले से कुछ दिन पहले प्रतिकूल खुफिया जानकारी के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जम्मू-कश्मीर की उनकी यात्रा रद्द किए जाने का आरोप लगाने के लिए मल्लिकार्जुन खरगे की आलोचना की है। पार्टी ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष का यह बयान गैरजिम्मेदाराना है। भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि मल्लिकार्जुन खरगे राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर विवादास्पद टिप्पणी करने वाले अपनी पार्टी के नेताओं को नियंत्रित करने के बजाय स्वयं उनके गुट में शामिल हो गए हैं। मालूम हो कि खरगे ने रांची में मंगलवार को एक रैली में आरोप लगाते हुए कहा कि 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले के तीन दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी के पास इंटेलिजेंस का इनपुट था।
इसलिए उन्होंने अपना कश्मीर दौरा रद्द कर दिया, लेकिन आम लोगों की सुरक्षा के लिए व्यवस्था नहीं की। इस पर प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा, कांग्रेस अध्यक्ष किस तरह की टिप्पणी कर रहे हैं! एक तरफ वह (सर्वदलीय) बैठक में कहते हैं कि वे देश के साथ खड़े हैं, दूसरी तरफ वह देश को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। प्रसाद ने कहा कि मुख्य विपक्षी दल के अध्यक्ष की ओर से इससे अधिक गैरजिम्मेदाराना टिप्पणी नहीं आ सकती। उन्होंने कहा, यह (ऐसे समय में) बहुत ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण टिप्पणी है, जब लोग राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल की तैयारी के बीच देश और सरकार के साथ खड़े हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।