मॉक ड्रिल के लिए तैयार दिल्ली के बाजार
पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच दिल्ली में एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। इस ड्रिल में सरकारी एजेंसियों की मदद और युद्ध के दौरान बचाव व राहत कार्यों की तैयारी की जाएगी। व्यापारियों ने कहा कि अगर...

नई दिल्ली, व.सं.। पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच बुधवार को होने वाली मॉक ड्रिल में युद्ध के दौरान होने वाली परिस्थितियों में बचाव और राहत के साथ-साथ सरकारी एजेंसियों की मदद करने का ट्रायल किया जाएगा। इस मॉक ड्रिल के लिए दिल्ली के बाजार और उनके व्यापारिक संगठन भी तैयार हैं। हालांकि, मंगलवार शाम तक उन्हें इसमें शामिल होने का सरकारी संदेश नहीं मिला था। व्यापारियों का कहना है कि अगर चंद घंटे पहले भी उन्हें संदेश मिलेगा तो वह दुकानें बंद कर इस मॉक ड्रिल में शामिल हो जाएंगे। गृह मंत्रालय के आदेश पर होने वाली इस मॉक ड्रिल में फिलहाल सरकारी विभागों, सिविल डिफेंस, एनसीसी समेत कई अन्य संगठनों को शामिल किया गया है।
व्यापारियों का कहना है कि सबसे ज्यादा भीड़भाड़ बाजारों में होती है, ऐसे में युद्ध की स्थिति में इन बाजारों में किस तरह से कामकाज किया जाना चाहिए, इसके लिए व्यापारियों के साथ बाजारों में भी मॉक ड्रिल की जानी चाहिए। दिल्ली हिंदुस्तानी मर्केंटाइल एसोसिएशन के महासचिव व चांदनी चौक के थोक कारोबारी श्रीभगवान बंसल ने बताया कि मॉक ड्रिल के लिए सरकारी स्तर से संदेश नहीं मिला है, लेकिन अगर संदेश मिला तो व्यापारिक संगठन इसमें जरूर शामिल होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।