अपराध का षड्यंत्र रचते पांच बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार
-नगर थाना क्षेत्र के धरहरा इलाके से सोमवार की देर शाम पकड़े गये सभी, एक मैगजीन, चार कारतूस और पांच मोबाइल बरामद

-नगर थाना क्षेत्र के धरहरा इलाके से सोमवार की देर शाम पकड़े गये सभी -एक देसी पिस्टल, एक मैगजीन, चार कारतूस और पांच मोबाइल बरामद आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता टाउन थाने की पुलिस ने किसी बड़ी वारदात की साजिश कर रहे पांच अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। सभी को सोमवार की देर शाम धरहरा इलाके से गिरफ्तार किया गया है। इनमें धरहरा निवासी पप्पू शर्मा का पुत्र राजा कुमार, राजेश शर्मा का पुत्र विशाल शर्मा, चिकटोली निवासी मो. जमीर का पुत्र मो. परवेज, मदन कुमार का पुत्र प्रिंस कुमार और संदेश थाना क्षेत्र के बारा गांव निवासी लवकुश सिंह का पुत्र भीम कुमार शामिल है।
इनके पास से एक देशी पिस्टल, एक मैगजीन, चार कारतूस और पांच मोबाइल बरामद किए गये हैं। मौके से एक बाइक भी जब्त की गयी है। गिरफ्तार अपराधियों में भीम कुमार का पहले से भी आपराधिक इतिहास रहा है। वह हत्या के एक मामले में जेल जा चुका है। एसपी राज की ओर से मंगलवार को प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि सोमवार की शाम सूचना मिली कि कुछ अपराधी तत्व किसी घटना को अंजाम देने के लिए हथियार के साथ इकट्ठा हुए हैं। इस आधार पर इन सभी की गिरफ्तारी को लेकर टाउन थानाध्यक्ष देवराज राय के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गयी। टीम ने तत्काल छापेमारी कर पांचों अपराधियों को दबोच लिया। तलाशी के दौरान इनके पास से एक देसी पिस्टल, एक मैगजीन, चार कारतूस और पांच मोबाइल बरामद किये गये हैं। इनके पास रही बाइक भी जब्त कर ली गई है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में संदेश थाना क्षेत्र के बारा गांव निवासी भीम कुमार 2024 में हत्या के मामले में जेल जा चुका है। उसके अन्य आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। ...
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।