उद्यमियों से संवाद कर समस्याओं का किया गया समाधान
Lucknow News - - उद्यमियों से सुझाव भी लिए गए लखनऊ, विशेष संवाददाता उद्यमियों और

उद्यमियों और औद्योगिक विकास विभाग की समस्याओं के निस्तारण के लिए इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में मंगलवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें संवाद कर समस्याओं के समाधान किया गया। समाधान दिवस में उद्यमियों ने खुलकर अपनी समस्याएं व सुझाव रखे, जिस पर अधिकारियों ने समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान औद्योगिक क्षेत्रों की आवश्यकताओं पर चर्चा हुई। कई उद्यमियों को भूमि आवंटन पत्र प्रदान किया गया। उद्यमियों को आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार उद्योग जगत के साथ कंधे से कंधा मिला कर प्रदेश की आर्थिक उन्नति के लिए काम कर रही है। इस अवसर पर सीईओ यूपीसीडा मयूर महेश्वरी, सचिव औद्योगिक विकास प्रांजल यादव, एसीईओ यूपीसीडा अनीता यादव, प्रधान महाप्रबंधक यूपीसीडा संदीप चंद्रा, महाप्रबंधक सिविल पीके कौशिक आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।