Mysterious Death of 24-Year-Old Rupee Kishore Rawat Found in Indira Canal दोस्तों संग घूमने निकले युवक का शव नहर में मिला, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsMysterious Death of 24-Year-Old Rupee Kishore Rawat Found in Indira Canal

दोस्तों संग घूमने निकले युवक का शव नहर में मिला

Lucknow News - नगराम के अचली खेड़ा स्थित इंदिरा नहर में मिला शव लखनऊ, संवाददाता। दोस्तों संग घूमने

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 6 May 2025 08:47 PM
share Share
Follow Us on
दोस्तों संग घूमने निकले युवक का शव नहर में मिला

दोस्तों संग घूमने निकले रूप किशोर रावत (24) का शव मंगगलवार को नगराम के अचली खेड़ा स्थित इंदिरा नहर में मिला। रविवार को मजूदरी कर दोस्तों के साथ घूमने गया था। भाई ने दोस्तों से पूदताछ की मांग की है। सुशांत गोल्फ सिटी के कुल्ली खेड़ा निवासी संतराम के मुताबिक भाई मजदूर रूप किशेार रावत रविवार सुबह काम पर निकला था। इसके बाद वह घर लौटकर नहीं आया। परिवार वाले रूप किशोर की तलाश कर रहे थे। इस बीच उसके दोस्त नितिन व उन्य साथी ने बताया कि वह तीनों लोग भटवारा गांव के पास इंदिरा नहर में नहाने गए थे।

इस बीच गहरे पानी में जाने से वह डूब गया। डर के कारण उन्होंने किसी को इस बारे में नहीं बताया। खोजबीन में भटवारा में नहर किनारे रूप किशोर की चप्पल व कपड़े मिले। इसके बाद से लगातार नहर में खोजबीन की जा रही थी। मंगलवार को नगराम के अचली खेड़ा स्थित इंदिरा नहर में युवक का शव मिला। परिवार में पत्नी कांति देवी हैं। भाई संतराम ने दोस्तों से पूछताछ की मांग की है। इंस्पेक्टर के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।