बाइक की टक्कर में फर्मकर्मी की मौत, दोस्त घायल
Moradabad News - कटघर थाना क्षेत्र में एक बाइक टक्कर में 27 वर्षीय ललित सैनी की मौत हो गई। ललित अपने दोस्त नीरज के साथ बाइक से लौट रहा था, तभी एक दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी। नीरज गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने शव...

कटघर थाना क्षेत्र में सोमवार रात दो बाइकों की टक्कर हो गई, इसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक सवार दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। कटघर थाना क्षेत्र के दुर्गेश नगर निवासी ललित सैनी 27 पुत्र सीताराम पंडित नगला स्थित निजी फर्म में काम करता था। चचेरे भाई शुभम ने बताया कि ललित के साथ उनका रामपुर निवासी दोस्त नीरज भी काम करता है। सोमवार की दोपहर ललित अपने दोस्त नीरज के साथ बाइक से उसके घर गया था। रात को मुरादाबाद वापस आते समय रामपुर रोड स्थित प्रेम वंडर किंगडम के पास सामने से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी।
हादसे में ललित की मौके पर ही मौत हो गई जबकि नीरज गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। साथ ही परिवार के सदस्यों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।