एसआरएन अस्पताल में डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियां रद्द
Prayagraj News - स्वास्थ्य विभाग और एसआरएन अस्पताल ने मॉक ड्रिल के लिए तैयारी की है। सीएमओ डॉ. एके तिवारी ने सभी अस्पतालों को अलर्ट किया है। एसआरएन अस्पताल में डॉक्टरों और कर्मचारियों की छुट्टियां स्थगित कर दी गई हैं।...

मॉक ड्रिल को लेकर स्वास्थ्य विभाग व एसआरएन अस्पताल की ओर से भी तैयारी की गई है। सीएमओ डॉ. एके तिवारी के अनुसार बेली, कॉल्विन, डफरिन अस्पताल व सभी सीएचसी, पीएचसी को भी अलर्ट किया गया है। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रवक्ता डॉ. संतोष सिंह ने बताया कि एसआरएन अस्पताल में डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टॉफ व अन्य कर्मचारियों की छुट्टियां अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दी गई हैं। 1200 बेड के अस्पताल में लगभग 500 डॉक्टर और 1200 से अधिक अन्य कर्मचारी हैं। कॉल्विन अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुमन चौधरी ने बताया कि मॉक ड्रिल से संबंधित प्रशासन के निर्देश के अनुसार तैयारी की गई है।
आपात स्थिति में इलाज व दवाओं के पर्याप्त इंतजाम हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।