कंपनी बाग में सीनियर सिटीजन की निशुल्क एंट्री हो
Moradabad News - कांग्रेस पार्षद नेता प्रतिपक्ष अनुभव मेहरोत्रा के नेतृत्व में मेयर विनोद अग्रवाल से मिले। पार्षदों ने कंपनी बाग में सीनियर सिटीजनों की निशुल्क एंट्री की मांग की और आम लोगों के लिए एंट्री फीस को 50 से...

मंगलवार को कांग्रेस पार्षद नेता प्रतिपक्ष अनुभव मेहरोत्रा के नेतृत्व में मेयर विनोद अग्रवाल से मिले। उन्होंने एक ज्ञापन भी सौंपा। इसमें पार्षदों ने कंपनी बाग में सीनियर सिटीजनों की निशुल्क एंट्री की मांग की। साथ ही आम लोगों के लिए 50 के स्थान पर 30 रुपये करने की बात रखी। कहा कि बोर्ड बैठक में 30 रुपये का ही प्रस्ताव पास किया गया था। इस पर मेयर ने मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया। मेयर ने कहा कि सदन की बोर्ड बैठक की रिकॉर्डिंग निकलवा कर देखा जाएगा कि प्रस्ताव क्या पास हुआ था। नेता प्रतिपक्ष अनुभव मेहरोत्रा ने कहा कि सीनियर सिटीजन के लिए इसे तत्काल निशुल्क किया जाए, इस पर महापौर ने आश्वासन दिया कि कंपनी बाग की एंट्री फीस को लेकर सात दिन के अंदर विचार-विमर्श कर निर्णय किया जाएगा।
मेयर से मिलने वाले पार्षदों में शमशेर अली, भारतीय परवेज इस्लाम, कमर सलीम, मोहम्मद नदीम अंसारी, जुनैद, रशीद हुसैन, नदीमुद्दीन कातिब, मोहम्मद परवेज नन्हे, मोहम्मद नईम उर्फ़ पप्पू, वार्ड 70 पार्षद प्रतिनिधि रिहान अहमद, वार्ड 42 पार्षद प्रतिनिधि मौअज़्ज़म अली, मौअज़्ज़म अली, पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद नाजिम, वार्ड 51 के पार्षद प्रतिनिधि एडवोकेट फहीम, वार्ड 52 के पार्षद प्रतिनिधि अफसर अंसारी आदि शामिल रहे। प्रयागराज, मेरठ में एंट्री फीस नाम मात्र की मुरादाबाद। कांग्रेस पार्षद मोअज्जम अली ने कहा कि प्रयागराज समेत कई नामचीन शहरों के कंपनी बाग में एंट्री फीस नाम मात्र की है, जबकि सुविधाएं ढेर सारी हैं। प्रयागराज की ही बात करें तो यहां कंपनी बाग की एंट्री फीस मात्र पांच रुपये है। यह पार्क 2015 में बनाया गया था। इसी प्रकार मेरठ कंपनी बाग का टिकट की कीमत मात्र 10 रुपये है। वाराणसी के कंपनी बाग का टिकट का मूल्य लगभग 20 रुपये है। सवाल उठता है तो मुरादाबाद के कंपनी बाग की एंट्री फीस पचास रुपये आखिर क्यों। अन्य पार्षदों का कहना है कि यह आम लोगों के लिए नाइंसाफी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।