भाजपा नेता ने पहलगाम पर लगाया विशेष पोस्टर
Prayagraj News - प्रयागराज के भाजपा नेता अनुराग संत ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद विशेष पोस्टर लगाए हैं। इन पोस्टरों में प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री शाह और सीएम योगी की तस्वीरें हैं, साथ ही 'लड़ेंगे तो...

प्रयागराज। भाजपा नेता अनुराग संत ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद विशेष पोस्टर लगाया हैं। इन पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें हैं। पोस्टर में 'लड़ेंगे तो बचेंगे, डरेंगे तो मरेंगे' का मुख्य नारा लिखा गया है। साथ ही 'मोदी की कड़ाई, पाकिस्तान पर निश्चित होगी चढ़ाई' और 'अमित शाह हैं खफा, पाकिस्तान होगा सफा' जैसे नारे भी शामिल हैं। संत ने कहा कि यह पोस्टर शहर के विभिन्न चौराहे जैसे सुभाष चौराहा, पत्थर गिरिजाघर, मेडिकल आदि पर लगाया है। कहा, कि यह समय सनातनियों के एक होने का है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।