Minor missing from Delhi found pregnant in Gwalior, Kidnapper Anees caught like this दिल्ली से लापता हुई नाबालिग ग्वालियर में गर्भवती मिली; किडनैपर अनीस को ऐसे पकड़ा, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsMinor missing from Delhi found pregnant in Gwalior, Kidnapper Anees caught like this

दिल्ली से लापता हुई नाबालिग ग्वालियर में गर्भवती मिली; किडनैपर अनीस को ऐसे पकड़ा

आरोपी की पहचान अनीस खान के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। लड़की 18 सितंबर 2024 को लापता हो गई थी। किडनैपर ने बच्ची को उसके परिवार से हर तरह से काट दिया था। लड़की गर्भावस्था के दूसरे महीने में मिली है।

Ratan Gupta पीटीआई, नई दिल्लीTue, 6 May 2025 08:47 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली से लापता हुई नाबालिग ग्वालियर में गर्भवती मिली; किडनैपर अनीस को ऐसे पकड़ा

पूर्वी दिल्ली की गीता कॉलोनी से बीते साल लापता हुई 15 वर्षीय लड़की को मध्य प्रदेश के ग्वालियर से छुड़ाया गया। यहां उसे कथित तौर पर अलग-थलग रखा गया था। पीड़िता को कथित तौर पर किडनैप करने वाले ने उसके परिवार से हर तरह से काट दिया था। हैरान करने वाली बात यह है कि लड़की गर्भावस्था के दूसरे महीने में मिली है।

अधिकारी ने बताया, आरोपी की पहचान अनीस खान के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। लड़की 18 सितंबर 2024 को लापता हो गई थी, जिसके बाद उसके परिवार ने पुलिस से संपर्क किया था। इसके बाद जांच के दौरान पता चला कि लड़की स्थानीय खाद्य विक्रेता अनीस खान के संपर्क में थी। खान के परिवार के सदस्यों ने पुष्टि की कि वह भी उसी दिन लापता हो गया था।

जांच आगे बढ़ी तो सामने आया कि खान शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है। इसके अलावा जब वह लापता हुआ तो उस समय उसकी पत्नी पाँच महीने की गर्भवती थी। पुलिस को शक बढ़ा और फिर मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में खान के पैतृक गांव में कई छापे मारे गए, लेकिन हर बार पुलिस के हाथ खाली रह गए।

घटना के दिन से ही अनीस का मोबाइल नंबर बंद आने लगा। उसने तब से डिवाइस का इस्तेमाल भी नहीं किया। लेकिन, फिर पुलिस ने संदिग्ध से जुड़े तीन इंस्टाग्राम अकाउंट ट्रैक किए। फरवरी 2025 में बनाया गया एक अकाउंट एक ऐसे मोबाइल नंबर से जुड़ा था जो तब से निष्क्रिय हो चुका था।

अधिकारी ने कहा, संबंधित खाते तक पहुंचने के लिए इस्तेमाल किए गए दूसरे नंबर के मालिक ने कहा कि उसका फोन चोरी हो गया है। इंटरनेट एक्सेस रिकॉर्ड से टीम दिल्ली के शास्त्री नगर और बाद में गुजरात और मध्य प्रदेश के स्थानों पर पहुंची, जहां लोगों ने खान के विवरण से मेल खाने वाले एक अज्ञात व्यक्ति को मोबाइल हॉटस्पॉट उधार देने की सूचना दी।

यह सफलता तब मिली जब ग्वालियर के एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया के माध्यम से भेजी गई तस्वीर से खान की पहचान की और बताया कि उसने संदिग्ध को उसके घर के पास देखा था। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए ग्वालियर के हजारी बाग इलाके में छापा मारा गया, जहाँ लड़की खान के साथ मिली। लड़की दो महीने की गर्भवती पाई गई, और उसके लापता होने के बाद से उसे किसी से संपर्क करने की अनुमति नहीं दी गई थी। पुलिस ने कहा कि उसके मोबाइल फोन में कोई सिम कार्ड नहीं था।