बिहार कर्मचारी चयन आयोग की अनुसेवक की परीक्षा 11 को
बिहार कर्मचारी चयन आयोग की अनुसेवक परीक्षा 11 मई को आयोजित होगी। इसमें 15 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त वातावरण में कराने के लिए नोडल और सहायक नोडल पदाधिकारी...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार कर्मचारी चयन आयोग की अनुसेवक की परीक्षा 11 मई को होगी। जिले में इस परीक्षा को लेकर 32 केंद्र बनाए गए हैं। 15 हजार से अधिक परीक्षार्थी इसमें शामिल होंगे। अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पहले तक इंट्री मिलेगी। कड़ी निगरानी में एक पाली में परीक्षा ली जाएगी। 12 से दो बजे तक परीक्षा होगी। शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए जिले में नोडल पदाधिकारी व सहायक नोडल पदाधिकारियों को नामित किया गया है। इन सभी को सोमवार को पटना में प्रशिक्षण दिया जा चुका है। कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संचालन के लिए परीक्षा केन्द्रों पर प्रेक्षक, पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, उड़नदस्ता टीम की तैनाती की जाएगी।
जिन कर्मियों के संबंधी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, वैसे कर्मियों को परीक्षा कार्य से अलग रखा जाएगा। फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना होगा साथ परीक्षा में प्रवेश के लिए संबंधित अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड ई-एडमिट कार्ड के साथ आएंगे। अभ्यर्थी को अपनी पहचान के लिए एक फोटोयुक्त पहचान-पत्र साथ लाना होगा। परीक्षार्थियों को कलम आयोग की तरफ से उपलब्ध करायी जाएगी। दिव्यांग अभ्यर्थियों को दिव्यांगता प्रमाणपत्र की मूल प्रति लानी होगी। परीक्षा केन्द्र में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-वाई गजट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्रियां ले जाने की अनुमति नहीं होगी। कदाचार करते पाये जाने पर आगामी पांच साल के लिए आयोग की परीक्षा में भाग लेने से वंचित कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।