नहीं पहुंच रहे हैं दर्शक, खली रह जाती हैं गैलेरी
तेघड़ा में सरकार द्वारा करोड़ों खर्च कर फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया है। खेलो इंडिया के तहत ग्रामीण स्तर पर जागरूकता बढ़ाने का प्रयास हो रहा है, लेकिन दर्शकों की कमी चिंता का विषय है। स्कूल के बच्चे...

तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। सरकार द्वारा करोड़ों रूपए खर्च कर जिले में दो जगह फुटबॉल मैच का आयोजन किया जा रहा है। खेलो इंडिया के ग्रामीण स्तर पर लोगों को खेल के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन लोगों में इसको लेकर उदासीनता के भाव देखे जा रहे हैं। बरौनी खेलगांव में फुटबॉल को देखने अच्छी संख्या में दर्शक नहीं पहुंच रहे हैं। इससे अधिकारियों और ग्रामीणों में चिंता का भाव देखा जा सकता है। हलांकि आस पास के लोगों में आयोजन को लेकर उत्साह है। वे नियमित मैदान पहुंचकर मैच का आनंद ले रहे हैं। अनुमान लगाया जा रहा था कि लोगों के आने से स्टेडियम भर जाएगा।
लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। स्कूली बच्चे स्टेडियम पहुंच रहे हैं। स्कूलों द्वारा बच्चों को बरौनी खेल गांव लाया जा रहा है। लेकिन अन्य दर्शकों का आना नहीं हो रहा है। स्टेडियम के अधिकतर स्थान खाली ही रह जाते हैं। कई लोगों ने बताया कि आयोजन को लेकर और अधिक प्रचार प्रसार की जरूरत थी। कई लोगों ने कहा कि अधिकतर लोग खेती किसानी में व्यस्त रहने के कारण खेल देखने नहीं पहुंच रहे हैं। लोगों ने बताया कि इतने बड़े आयोजन को लेकर प्रचार प्रसार की जरूरत थी। कई लोगों का कहना है कि गर्मी के कारण भी लोग स्टेडियम ते नहीं पहुंच पा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।