ओपनिंग टिकट के लिए सुबह से ही जुट रहे यात्री
बरौनी में ओपनिंग टिकट के लिए रिज़र्वेशन कार्यालय में सुबह 7 बजे से भीड़ लगना शुरू हो जाता है। रेलवे ने एडवांस टिकट बुकिंग की समय सीमा 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दी है। इससे टिकट दलालों पर अंकुश लगा है,...

बरौनी, निज संवाददाता। ओपनिंग टिकट के लिए अब रिज़र्वेशन कार्यालय में सुबह 7 बजे से ही जरूरतमंद लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो जाती है। रेलवे में टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव के कारण अब यात्रा की तारीख से सिर्फ 60 दिन यानी दो महीने पहले ही यात्री को रिजर्वेशन कराने की सुविधा मिल रही है। इस कारण लोग 60 दिन पहले ही कंफर्म टिकट लेने के लिए पहुंच रहे हैं। पहले यात्री 120 दिन यानी चार महीने पहले ही रिज़र्वेशन टिकट बुक कर लेते थे। नतीजतन आज भी कई यात्री पुराने नियम के तहत ही टिकट बुक कराने रिज़र्वेशन कार्यालय पहुंचते हैं जिन्हें मायूसी हाथ लग रही है।
जानकारी के मुताबिक एक नवंबर 24 से भारतीय रेलवे ने एडवांस टिकट बुकिंग की समय सीमा को 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दिया है। रेलवे की इस व्यवस्था से टिकट दलालों पर काफी हद तक अंकुश लगा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।