मारपीट में गंभीर रूप से जख्मी हुआ युवक
दरभंगा के सोनकी थाने के मेकना में मिट्टी कटाई के दौरान दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ, जिसमें एक युवक पप्पू साह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि दूसरे पक्ष के लोगों ने रॉड से हमला किया।...

दरभंगा। सोनकी थाने के मेकना में मंगलवार को मिट्टी कटाई के दौरान दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। परिजनों ने दूसरे पक्ष के चार-पांच लोगों पर उस पर रॉड से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी करने का आरोप लगाया है। डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में युवक का इलाज चल रहा है। जख्मी गांव के सुरेश साह का पुत्र पप्पू साह (34) बताया जाता है। उसके पिता सुरेश साह ने बताया कि मिट्टी कटाई के लिए उन्होंने जमीन मालिक को पैसे दिए थे। जमीन मालिक की इजाजत से जेसीबी से मिट्टी काट उसे ट्रैक्टर के ढाले पर लोड किया जा रहा था।
उन्होंने बताया कि इसी बीच चार-पांच लोगों ने वहां पहुंचकर मिट्टी कटाई रोकने को कहा। जब जेसीबी चालक ने उनकी बात नहीं मानी तो वे उसकी पिटाई करने लगे। उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी मिलने पर मेरा बेटा चालक को बचाने वहां पहुंचा। वहां बवाल कर रहे लोगों ने उसे घेरकर रॉड से उसकी जमकर पिटाई की। जख्मी युवक के पिता ने बताया कि बुरी तरह पीटे जाने से उनका पुत्र बेहोश हो गया। इलाज के लिए उसे सोनकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां से उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि मामले को लेकर पुलिस को सूचना दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।