Crackdown on Quack Doctors in Barkagaon Health Officer Takes Action झोलाछाप डॉक्टरों की अब खैर नहीं, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsCrackdown on Quack Doctors in Barkagaon Health Officer Takes Action

झोलाछाप डॉक्टरों की अब खैर नहीं

बड़कागांव चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अविनाश कुमार ने झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की घोषणा की है। अब किसी भी गांव में झोलाछाप डॉक्टरों की क्लीनिक नहीं चलेगी। स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीणों से गुप्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागTue, 6 May 2025 11:47 PM
share Share
Follow Us on
झोलाछाप डॉक्टरों की अब खैर नहीं

बड़कागांव, प्रतिनिधि प्रधानमंत्री के पोर्टल पर झोलाछाप डॉक्टरों कों लेकर की गयी शिकायत के तहत बड़कागांव चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अविनाश कुमार ने कड़े कदम उठाए जाने की बात कही है। डॉ अविनाश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को जानकारी दी कि अब किसी भी गांव में झोलाछाप डॉक्टरो की क्लीनिक नही चलेगी। झोलाछाप डॉक्टर को ना ही टाइफाइड ,बुखार, सर्दी, खांसी की दवा के बारे में जानकारी होती है और ना ही अन्य बीमारियों के बारे में । लोग अनाप-शनाप दवा देकर लोगों को और बीमार कर रहे हैं। यह कार्रवाई झारखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग के निर्देशन में किया जाएगा।

बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा 3 पीएससी केंद्र है, जिसमें बादम, हरली, डोकाटांड़ चमगढ़ा। वहीं 13 उप स्वास्थ्य केंद्र है जिसमें मिर्जापुर, बिश्रामपुर, हरली, गोंदलपुरा, प्लांडू ,अंगों, अम्बाजीत ,गोसाई बलिया, सिकरी, नापोखुर्द, जरजरा , आर एंड आर कॉलोनी सिंदवारी में इलाज किया जा रहा है। प्रभारी ने ग्रामीणों से अनुरोध किया है कि जहां भी झोलाछाप डॉक्टर है उसकी गुप्त सूचना मुझे दे। उन्हें गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई होगी। झोलाछाप के गलत इलाज के कारण कई मरीजों को जान गंवानी पड़ती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।