Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsAllegations of Mismanagement in 15th Finance Commission Schemes Raised by MLA Representative
15 वें वित्त आयोग की योजनाओं में अनियिमतता की शिकायत
केरसई की विधायक प्रतिनिधि सेराफिना कुल्लू ने डीसी से शिकायत की है कि 15वें वित्त आयोग की योजनाओं में अनियमितताएँ हो रही हैं। उन्होंने बताया कि लाभुक समिति को राशि नहीं दी जा रही है और वेंडर को दी जा...
Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाTue, 6 May 2025 11:47 PM

केरसई, प्रतिनिधि। प्रखंड की विधायक प्रतिनिधि सेराफिना कुल्लू ने डीसी को आवेदन देकर प्रखंड में 15 वें वित्त आयोग की योजनाओं में अनियमितता का शिकायत की है। उन्होंने प्रखंड के विभिन्न पंचायतो में हुए योजनाओं की जानकारी देते हुए डीसी को बताया कि प्रखंड में गलत तरीके से योजनाओं की राशि लाभुक समिति को न देकर वेंडर को कर दिया जा रहा है। इसके अलावे बिना कार्य हुए राशि निकासी की भी शिकायत डीसी से की गई। उन्होंने डीसी से मामले की जांच करवाकर कार्रवाई की मांग की है। -
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।