Vegetable Vendor Assaulted Over E-Rickshaw Dispute Investigation Underway नगर पालिका गेट पर सब्जी विक्रेता से मारपीट, पुलिस से शिकात, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsVegetable Vendor Assaulted Over E-Rickshaw Dispute Investigation Underway

नगर पालिका गेट पर सब्जी विक्रेता से मारपीट, पुलिस से शिकात

Badaun News - ई-रिक्शा निकालने के लिए रास्ता मांगने पर सब्ज़ी विक्रेता साबिर हुसैन के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की, जिससे वह घायल हो गए। परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए। मामले की शिकायत सदर कोतवाली पुलिस में की गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 6 May 2025 11:47 PM
share Share
Follow Us on
नगर पालिका गेट पर सब्जी विक्रेता से मारपीट, पुलिस से शिकात

ई-रिक्शा निकालने के लिए रास्ता मांगने पर एक सब्ज़ी विक्रेता के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर उसे घायल कर दिया। घायल को परिजन जिला अस्पताल में भर्ती कराए हैं, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं परिजनों ने सदर कोतवाली पुलिस से मामले की शिकायत की है। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के नगर पालिका गेट के पास का है। कटरा ब्रह्मपुर मम्मन चौक निवासी 65 वर्षीय साबिर हुसैन पुत्र फिदा हुसैन ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह मंडी समिति से सब्ज़ी लेकर ई-रिक्शा से लौट रहे थे। इस दौरान नगर पालिका गेट के पास कुछ लोगों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे उनके सिर में चोट लग गई।

इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और पुलिस को सूचना दी गई। अस्पताल में भर्ती साबिर हुसैन ने बताया कि मंडी से सब्ज़ी लेकर लौटते समय नगर पालिका गेट के पास पहले से सब्ज़ी रखे बैठे कुछ लोगों से कहासुनी हो गई, जिसके बाद उन्होंने मारपीट कर दी। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।