BDO Reviews Ration Distribution System in Vishnugadh Block Meeting संपन्न लोगों को राशन कार्ड सरेंडर करने को करें प्रेरितः बीडीओ, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsBDO Reviews Ration Distribution System in Vishnugadh Block Meeting

संपन्न लोगों को राशन कार्ड सरेंडर करने को करें प्रेरितः बीडीओ

विष्णुगढ़ में बीडीओ की अध्यक्षता में जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं की समीक्षात्मक बैठक हुई। बीडीओ ने अपवर्जन मानक वाले कार्डधारियों की पहचान और राशन कार्ड सरेंडर करने को प्रेरित करने की निर्देश दिए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागTue, 6 May 2025 11:46 PM
share Share
Follow Us on
संपन्न लोगों को राशन कार्ड सरेंडर करने को करें प्रेरितः बीडीओ

विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं के साथ विष्णुगढ़ प्रखंड सभागार में बीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में बीडीओ ने सभी विक्रेताओं से कहा कि वैसे कार्डधारी जो अपवर्जन मानक में आते हैं। इसके बावजूद राशन का उठाव करने वालों को चिन्हित कर सूची प्रखंड कार्यालय को शीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। संपन्न राशन कार्डधारी को राशन कार्ड सरेंडर करने को लेकर प्रेरित करें। कहा कि जांच में पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी विक्रेताओं को यह निर्देश दिया कि प्रत्येक माह राशन का वितरण पूर्व से गठित निगरानी समिति की उपस्थिति में करना सुनिश्चित किया जाए।

प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने विक्रेताओं को लाभुकों का ई-केवाईसी विस्तारित तिथि 30 जून तक करने का निर्देश दिया। कहा कि जिन लोगों का ई-केवाईसी अब तक किसी कारणवश नहीं हो पाया है। उससे संबंधित कारण का प्रतिवेदन भी शीघ्र उपलब्ध कराने की बात कही। इसके अलावा जिन विक्रेताओं का वितरण प्रतिशत कम पाया गया, उन्हें वितरण में सुधार करने का निर्देश दिया गया। बैठक में डीलर टेकोचंद महतो, शंभूनाथ पांडे, उमेश पांडेय, चेतलाल महतो, गोवर्धन प्रसाद समेत कई विक्रेता मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।