Violent Clash Over DJ at Hanuman Temple in Darbhanga Leaves Man Injured मटकोर के दौरान दो पक्षों में मारपीट, युवक गंभीर, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsViolent Clash Over DJ at Hanuman Temple in Darbhanga Leaves Man Injured

मटकोर के दौरान दो पक्षों में मारपीट, युवक गंभीर

दरभंगा के मोहिम बुजुर्ग गांव में सोमवार को हनुमान मंदिर परिसर में मटकोर के दौरान दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। झगड़े में एक युवक, शंकर साह, गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सतीघाट पीएचसी और फिर डीएमसीएच...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 6 May 2025 07:28 PM
share Share
Follow Us on
मटकोर के दौरान दो पक्षों में मारपीट, युवक गंभीर

दरभंगा। कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के मोहिम बुजुर्ग गांव में सोमवार की देर शाम मटकोर के लिए हनुमान मंदिर परिसर पहुंचे दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। मारपीट में एक पक्ष का युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सतीघाट पीएचसी पहुंचाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। डीएमसीएच इमरजेंसी विभाग के क्रिटिकल केयर यूनिट में उसका इलाज चल रहा है। जख्मी की पहचान राजकुमार साह के पुत्र शंकर साह (38) के रूप में की गई है। उसके सिर और शरीर के अन्य भाग पर जख्म के निशान हैं।

जख्मी के भाई सुरेश साह ने बताया कि उनके घर में शादी है। सोमवार की शाम महिलाएं मटकोर के लिए हनुमान मंदिर गई थीं। हनुमान मंदिर पर दूसरा पक्ष भी मटकोर के लिए पहुंचा था। उन लोगों ने डीजे को बीच रास्ते पर ही लगा दिया था। डीजे को किनारे करने के लिए कहने पर वे लोग आक्रोशित हो गए। बीच-बचाव कर रहे उनके भाई शंकर साह की बुरी तरह पिटाई की गई। इलाज के लिए उसे सतीघाट पीएचसी ले जाया गया था। वहां से उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।