Traffic Jam Issues in Jagdishpur and Bihiya Affecting Commuters and Local Businesses हाइवे पर गड्ढे से हादसे की आशंका, लग रहा जाम, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsTraffic Jam Issues in Jagdishpur and Bihiya Affecting Commuters and Local Businesses

हाइवे पर गड्ढे से हादसे की आशंका, लग रहा जाम

-बिहिया और जगदीशपुर में जाम से परेशान हैं दुकानदार व राहगीर , जाम लगने से छूट जा रही हैं ट्रेनें

Newswrap हिन्दुस्तान, आराTue, 6 May 2025 08:08 PM
share Share
Follow Us on
हाइवे पर गड्ढे से हादसे की आशंका, लग रहा जाम

-बिहिया और जगदीशपुर में जाम से परेशान हैं दुकानदार व राहगीर -जगदीशपुर से बिहिया आने में जाम लगने से छूट जा रही है ट्रेन जगदीशपुर/बिहिया। निज संवाददाता जगदीशपुर-बिहिया स्टेट हाइवे 102 पथ पर बीच में ही बड़ा गड्ढा बन गया है। इसमें जहां एक ओर हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है, तो दूसरी ओर अक्सर जाम की समस्या विकराल रूप धारण कर रही है। बिहिया चौरास्ता धर्मकांटा के समीप बीच सड़क पर ही बड़ा गड्ढा हो गया है। इसमें बिहयिा नगर का गंदा पानी जमा होने से इसमें कोई भी गाड़ी फंस जा रही है। इससे यहां अक्सर लगने वाला जाम विकराल रूप धारण कर लेता है।

सुबह से ही इस पथ पर लंबा भीषण जाम नयका टोला से बिहिया चौरस्ता तक लगा रहा। इससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। जाम की वजह से दोपहिया, ऑटो, बस व कार सवार घंटों फंसे रहे। इससे गर्मी के मौसम में यात्रियों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। बिहिया जाकर प्रतिदिन ट्रेन पकड़ने वाले कई यात्रियों की ट्रेन भी समय से स्टेशन नहीं पहुंचने के कारण छूट गयी। हालांकि जगदीशपुर पुलिस ने नया टोला मोड़ और बिहिया पुलिस ने गड्ढा और बिहिया चौरास्ता पर पहुंचकर जाम को हटवा कर किसी तरह आवागमन को बहाल करवाया। हाल के दिनों मे इस पथ पर ट्रकों का परिचालन बेतहाशा रूप से बढ़ा है। इससे आये दिन नया टोला, बिहिया और बिहिया चौरस्ता पर जाम लगा रहता है। इसका मुख्य कारण बड़े वाहन ओवरलोड चेकिंग और टोल टैक्स देने से बच जाते हैं, क्योंकि आरा जाने वाले अधिकतर वाहन टोल टैक्स से बचने के लिए नेशनल हाइवे 319 को छोड़कर बिहिया होकर जाते हैं। वहीं बालू लदे बडे वाहन ओवरलोड चेकिंग से भी बच जाते हैं। इससे इस मार्ग पर वाहनों का भार बढ़ गया है, जिससे जाम लग जा रहा है। इसमें गड्ढा कोढ़ में खाज साबित हो रहा है। वहीं इस मार्ग पर कहीं भी ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था नहीं है। वहीं बिहिया चौरास्ता पर जाम को लेकर प्रभारी थानाध्यक्ष उदय शंकर चौकस दिखे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।