लोन की किश्त जमा न करने पर खरीदार को टोका, तो दी धमकी
Moradabad News - कोतवाली क्षेत्र के कमालपुरी खालसा निवासी फहीम ने लोन पर कैंटर गाड़ी खरीदी और उसे बेच दिया। खरीदारों ने किश्तें नहीं भरीं और फहीम को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मामला दर्ज...

कोतवाली क्षेत्र के कमालपुरी खालसा निवासी ग्रामीण ने लोन पर ली कैंटर गाड़ी बेची, तो खरीदार ने इसकी किश्त जमा नहीं की। इसे लेकर आपत्ति जताने पर खरीदारों ने जान से मारने की धमकी दी। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाली क्षेत्र के कमालपुरी खालसा निवासी फईम पुत्र प्यारे मियां ने दीपा सराय संभल निवासी मेराज से लोन पर ली गई कैंटर गाड़ी खरीदी। फईम ने इसे मदीना मस्जिद बरेली गेट रामपुर निवासी हसीन खां पुत्र सलामत खां और मिलक हासम ,भोट थाना रामपुर निवासी मुस्तफा पुत्र राहत जान को बेच दिया। मुस्तफा और हसीन खान ने फाइनेंसर आकाश अग्रवाल के खाते में 40000 और 22 हजार रुपए डाल दिए।
खरीदारों को 53 किश्त जमा करनी थी लेकिन उन्होंने एक भी किश्त जमा नहीं की। फाइनेंसर के शिकायत करने पर मुस्तफा और हसीन खान से शिकायत थी, तो उन्होंने गाड़ी कटवाने की बात कहते हुए फहीम को भी धमकी देना शुरू कर दिया। उधर जीपीएस से जानकारी लगने पर पता चला कि गाड़ी की लोकेशन नोएडा में आ रही है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।