Uttar Pradesh Dairy Production Growth Minister Emphasizes Support for Farmers and Infrastructure Development दूध का उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों एवं पशुपालको को प्रोत्साहित करें- धर्मपाल, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUttar Pradesh Dairy Production Growth Minister Emphasizes Support for Farmers and Infrastructure Development

दूध का उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों एवं पशुपालको को प्रोत्साहित करें- धर्मपाल

Lucknow News - लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा है कि प्रदेश

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 6 May 2025 08:45 PM
share Share
Follow Us on
दूध का उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों एवं पशुपालको को प्रोत्साहित करें- धर्मपाल

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा है कि प्रदेश में दूध का उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों एवं पशुपालकों को और प्रोत्साहित करना होगा। उन्होंने कहा है कि दुग्ध प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना के लिए अवस्थापना सुविधाओं का विकास किया जाए। इससे दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा और प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनामी बनाने के लक्ष्य में दुग्ध विकास विभाग अपना सार्थक सहयोग दे सकेगा। किसानों एवं पशुपालकों को उनके दुग्ध मूल्य का भुगतान समय पर कराया जाए। किसानों एवं पशुपालकों का हित राज्य सरकार की प्राथमिकता है। श्री सिंह मंगलवार को विधान भवन स्थित अपने कार्यालय में दुग्ध समितियों के गठन की समीक्षा कर रहे थे।

इस दौरान उन्होंने नंद बाबा दुग्ध मिशन के तहत नन्दिनी कृषक समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री स्वदेशी गो संवर्धन योजना, दुग्ध सहकारी समितियों के गठन, मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना की भी समीक्षा की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।