सुदेश महतो से मिले वर्कर्स यूनियन के प्रतिनिधि
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के नए अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने मंगलवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो से मुलाकात की। महतो ने उन्हें बधाई दी और मजदूरों के हित में ईमानदारी से काम करने के लिए...

सिल्ली, प्रतिनिधि। मंगलवार को टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद और उनकी टीम ने सिल्ली स्थित आजसू पार्टी प्रधान कार्यालय में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो से औपचारिक शिष्टाचार मुलाकात की। सुदेश महतो ने अध्यक्ष सहित प्रतिनिधि मंडल को बधाई व शुभकामनाएं दी और उन्हें मजदूर हित में ईमानदारीपूर्वक कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने सुदेश महतो को यूनियन कार्यालय आने का आमंत्रण दिया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया। इस अवसर पर आजसू पार्टी के केंद्रीय संगठन सचिव जयपाल सिंह, केंद्रीय सचिव गौतम कृष्ण साहू, सुशील महतो, जिप उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, प्रखंड प्रमुख जितेन्द्र बड़ाईक, उप प्रमुख आरती देवी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।