आज बदलेगा रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन का रूट
हल्द्वानी में रानीखेत एक्सप्रेस का रूट बदला गया है। पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार, पुल निर्माण के कारण जैसलमेर और मुरादाबाद से चलने वाली ट्रेनें नए मार्ग से चलाई जाएंगी।...

हल्द्वानी। बुधवार को जैसलपुर में काठगोदाम आने वाली रानीखेत एक्सप्रेस का ट्रेन का रूट बदला गया है। पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल पर स्थित मदार-मारवाड़ रेल खंड के बीच पुल के निर्माण के लिए ब्लाक डाले जा रहे हैं। जिस कारण जैसलमेर/मुरादाबाद से सात मई को चलने वाली 15013 जैसलमेर-काठगोदाम व 25013 मुरादाबाद-रामनगर एक्सप्रेस ट्रेन निर्धारित मार्ग जोधपुर-लूनी-मारवाड़-अजमेर-फुलेरा के बदले जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा के रास्ते चलाई जाएंगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी का अतिरिक्त ठहराव मेड़ता रोड व डेगाना स्टेशनों पर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।