मछुआरों पर बढ़ते हमलों के मामले में हस्तक्षेप की मांग
शब्द : 104 --------------- चेन्नई, एजेंसी तमिलनाडू के मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन ने विदेश मंत्री एस.जयशंकर

शब्द : 104 --------------- चेन्नई, एजेंसी तमिलनाडू के मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन ने विदेश मंत्री एस.जयशंकर को पत्र लिखकर श्रीलंका द्वारा भारतीय मछुआरों की नावें जब्त करने व उन पर बढ़ते हमलों के मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। स्टालिन ने अपने पत्र में मछुआरा समुदाय को लेकर चिंता जताई है। खासतौर पर नागापट्टीनम जिले में जहां 23 मछुआरों पर 2 मई को समुद्र्र में अज्ञात श्रीलंकाई नागरिकों ने हमला कर दिया था। उन्होंने कहा कि हमलावरों ने उन पर हमला कर उनका सामान भी जब्त कर लिया। इस मामले में उन्होंने जयशंकर से हस्तक्षेप कर श्रीलंका के अधिकारियों से बात करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।