Pakistan PM Shahbaz Sharif Visits ISI Headquarters Amid India Tensions शहबाज ने आईएसआई मुख्यालय पहुंच तैयारियों का जायजा लिया, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPakistan PM Shahbaz Sharif Visits ISI Headquarters Amid India Tensions

शहबाज ने आईएसआई मुख्यालय पहुंच तैयारियों का जायजा लिया

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आईएसआई मुख्यालय का दौरा किया। उन्होंने भारत के साथ तनाव के बीच पाकिस्तान की सुरक्षा तैयारियों की जानकारी ली। बयान में कहा गया कि सुरक्षा माहौल, पारंपरिक सैन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 6 May 2025 08:56 PM
share Share
Follow Us on
शहबाज ने आईएसआई मुख्यालय पहुंच तैयारियों का जायजा लिया

इस्लामाबाद, एजेंसी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मंगलवार को देश की खुफिया एजेंसी आईएसआई के मुख्यालय का दौरा किया। वहां उन्हें भारत के साथ चल रहे तनाव के बीच पाकिस्तान की तैयारियों के बारे में बताया गया। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी बयान में कहा गया कि शहबाज शरीफ को मौजूदा सुरक्षा माहौल के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान पाकिस्तान की पूर्वी सीमा पर तैयारियों को खास तौर पर परखा गया। बयान में कहा गया कि नेतृत्व को क्षेत्रीय सुरक्षा घटनाक्रमों, पारंपरिक सैन्य विकल्पों, हाइब्रिड युद्ध रणनीति और उभरते खतरे के बारे में बताया गया।

पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ उप प्रधानमंत्री इशाक डार, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर, नौसेना प्रमुख एडमिरल नवीद अशरफ, एयर चीफ मार्शल जहीर अहमद बाबर और आईएसआई महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल मुहम्मद असीम मलिक भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आईएसआई के पेशेवर रुख और रणनीतिक सूझबूझ की सराहना की। प्रधानमंत्री के हवाले से कहा गया कि पूरा देश हमारे सशस्त्र बलों के साथ खड़ा है। कहा गया कि सशस्त्र बल सभी हालात में पाकिस्तान की सुरक्षा, प्रतिष्ठा और सम्मान को बनाए रखने के लिए तैयार हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।