दस मई को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत
नैनीताल में 10 मई को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसमें भरण पोषण, धारा 138 एनआई एक्ट, धन वसूली, आपराधिक मामले, सिविल मामले, श्रम विवाद और अन्य मामलों का...

नैनीताल। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल की ओर से जिला मुख्यालय नैनीताल, रामनगर, हल्द्वानी समेत सभी तहसीलों में 10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्री लिटीगेशन के वादों का निस्तारण किया जाएगा। इन वादों में भरण पोषण, धारा 138 एनआईएक्ट, धन वसूली, आपराधिक मामले एवं सिविल मामले, श्रम विवाद, बिजली और जल कर बिल संबंधी मामलों का निस्तारण किया जाएगा। इसके अलावा न्यायालय में लंबित सामान्य प्रकृति के अपराधिक वाद/अपराध, धारा 138 एनआई एक्ट के वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर, भूमि अधिग्रहण व जिला न्यायालय में लंबित राजस्व विभाग वाद, उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग से संबंधित मामले, धन वसूली, श्रम वाद, वैवाहिक मामले, भुगतान से संबंधित मामलों आदि का निस्तारण किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।