देश के लिए हमें एकजुट रहना है: राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए नौसैन्य अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिजनों से हरियाणा के करनाल में मुलाकात की। उन्होंने शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी और कहा कि...

चंडीगढ़, एजेंसी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए नौसैन्य अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिजनों से मंगलवार को हरियाणा के करनाल में मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि देश के लिए हमें एकजुट रहना है। पूरा देश शहीदों के परिवारों के साथ खड़ा है। नौसैन्य अधिकारी के आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद राहुल ने नरवाल के परिवार के साथ डेढ़ घंटे से अधिक समय बिताया। राहुल ने लेफ्टिनेंट नरवाल के घर के बाहर इंतजार कर रहे पत्रकारों से बात नहीं की। राहुल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, पहलगाम हमले में शहीद हुए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के शोकाकुल परिवार से मिलकर उनका दुख बांटा, उन्हें सांत्वना दी।
अपार दुख में भी उनका हौसला और साहस देश के लिए एक संदेश है, हमें एकजुट रहना है। उन्होंने पोस्ट में कहा, पूरा देश शहीदों के परिवारों के साथ खड़ा है। सरकार को विपक्ष का पूरा समर्थन है। गुनहगारों को ऐसी सजा मिले कि कोई हिन्दुस्तान की ओर आंख उठाने की जुर्रत न करे। पीड़ित परिवारों के साथ पूरा देश आज इंसाफ का इंतजार कर रहा है। बाद में पत्रकारों से बातचीत में रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, राहुल गांधी ने शहीद नरवाल को श्रद्धांजलि अर्पित की, उनके परिवार के सदस्यों से बात की और अपनी संवेदना व्यक्त की। 26 वर्षीय लेफ्टिनेंट विनय नरवाल ने अपनी पत्नी हिमांशी के साथ पहलगाम में हनीमून मनाने गए थे, तभी 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने उन्हें गोली मार दी। हमले से तीन सप्ताह पहले ही नरवाल की शादी हुई थी। एक सप्ताह पहले, राहुल गांधी ने पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।