Water Wastage at VKSU Campus Amidst Drought Child Found and Arrests Made पाइप में लीकेज से पानी हो रहा बर्बादी, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsWater Wastage at VKSU Campus Amidst Drought Child Found and Arrests Made

पाइप में लीकेज से पानी हो रहा बर्बादी

फोटो 5 : वीर कुंवर सिंह विवि के पुराने परिसर में बोरिंग का पाइप फटने से पसरा पानी। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के पुराने परिसर में लगे बोरिंग के पाइप में लीकेज होने से प्रतिदिन हजारों लीटर पीने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराTue, 6 May 2025 08:06 PM
share Share
Follow Us on
पाइप में लीकेज से पानी हो रहा बर्बादी

आरा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के पुराने परिसर में लगे बोरिंग के पाइप में लीकेज होने से प्रतिदिन हजारों लीटर पीने का पानी बर्बाद हो रहा है। शहर में जहां एक ओर गर्मी आने से कई बोरिंग और चापाकाल का जलस्तर गिर चुका है, वही विवि में पीने योग्य पानी बर्बाद हो रहा है। वीकेएसयू प्रशासन का इस पर कोई ध्यान नहीं है। मंदिर के स्थापना दिवस पर अखंड हरिकीर्तन पीरो। ब्लॉक क्षेत्र के खननी कला गांव स्थित विजय राघव मंदिर के स्थापना दिवस पर सोमवार को धार्मिक अनुष्ठानों की धूम रही। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन पूजन से पूरा इलाका भक्तिमय हो उठा।

इस दौरान आयोजित अखंड हरिकीर्तन में कीर्तन सम्राट राकेश पांडेय और उनकी टीम के अलावा क्षेत्रीय व्यास रमाशंकर सिंह उर्फ सरल सिंह, मनोज पाठक, डॉ. लाल बाबू शर्मा आदि दर्जनों गायकों ने नए सुर ताल आधारित कीर्तन प्रस्तुति कर लोगों को भक्तिभाव से ओत-प्रोत कराया। समस्त धार्मनिक अनुष्ठान अनिल कुमार मिश्र उर्फ बुल्लू बाबा के देख-रेख में सम्पन्न हुआ। समापन पर आयोजित भंडारे में सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। भटकते बच्चे को चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंपा कोईलवर। सड़क पर भटकते तीन वर्षीय बच्चे को गीधा पुलिस ने चाइल्ड हेल्प लाइन को सुपुर्द किया है। इस बाबत गीधा थानाध्यक्ष उमूस सलमा ने बताया कि गत रविवार को गीधा कोल्ड स्टोर के समीप से डायल 112 की टीम ने माता-पिता से बिछड़े बच्चे को लिए गीधा पुलिस को सुपुर्द किया था। बच्चे ने अपना नाम कृष्णा कुमार बताया पर अपने परिजनों की बाबत कोई जानकारी नहीं दे सका। नतीजतन गीधा पुलिस ने कागजी कार्रवाई कर उसे चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंप दिया है। शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार, भेजा गया जेल शाहपुर। करनामेपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार सहित पुलिस बल ने करनामेपुर-शाहपुर रोड स्थित रमदतही, परसौंडा चिमनी भट्ठा के समीप से अंग्रेजी शराब और हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस बाइक के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनमें शाहपुर थाना क्षेत्र के सहजौली गांव निवासी निरंजन तिवारी उर्फ भदू तिवारी और गुड्डू ओझा शामिल हैं। वारंटी गिरफ्तार, भेजा गया जेल शाहपुर। पुलिस ने गुप्त रूप से मिली सूचना के अधार पर छापेमारी कर न्यायालय के निर्गत वारंटी शाहपुर थाना क्षेत्र के टिकठी गांव निवासी मो एकराम खां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।